निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लाभान्वित
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_4180.html
जौनपुर। आजाद हिन्द इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इन्स्टीच्यूट सीहीपुर के बैनर तले डा. लालमणि विश्वकर्मा की अध्यक्षता में घसीटानाथ महादेव बरईपार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा जिसका उद्घाटन प्राचार्य डा. आरपी यादव ने मरीज को इलेक्ट्रो पैथी औषधि पिलाकर किया। शिविर में सैकड़ों मरीज असाध्य व पुराने रोगों के देखे गये जहां प्रबंधक डा. मो. अयूब ने कहा कि इस समय इलेक्ट्रो पैथी औषधियां वनस्पति पर आधारित बिना किसी दुष्प्रभाव के नये, पुराने व असाध्य रोगों पर काबू पा रही हैं। शिविर में डा. समर बहादुर यादव, डा. संजीव सिंह, डा. राजमणि प्रजापति, डा. अमित पाण्डेय, डा. लालजी गुप्ता, डा. आदित्य मौर्य, पूजा प्रजापति, सुभेन्द्र सविता, शैलेन्द्र यादव, वंदना सिंह, सुप्रिया, डा. कमलेश, डा. गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी, डा. राम आसरे विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
