संस्था को उन्नति की ओर ले जाता है व्यवस्थित तरीका: शशांक

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के तत्वाधान में शुक्रवार को संस्था के संचालक मण्डल के लिए अध्याय उन्नति प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यशाला चलायी गयी। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में मण्डल उपाध्यक्ष जेसी राधेरमण उपस्थित रहे। प्रशिक्षण लेते हुए मण्डल उपाध्यक्ष ने प्रबन्ध, प्रशिक्षण, व्यापार, कार्यक्रम व विस्तार एवं विकास आदि बिन्दुओं पर प्रकाश डाला, जो कि संस्था के विचार के आधारभूत स्तम्भ है साथ ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा निदेशक पदो ंके नियुक्त व्यक्तियों को उनके पदों के अनुरूप कार्यशैली तथा कर्तव्यों को बताया। साथ ही समय-समय पर होने वाले मण्डलीय व राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के विषय में बताया एवं उनसे होने वाले लाभ से भी अवगत कराया। प्रशिक्षण के अवसर अध्यक्ष जेसी शशांक सिंह ‘रानू‘ ने कहा कि कोई भी संस्था यदि व्यवस्थित तरीके से कार्य को करती है तभी उसकी उन्नति होती है। सचिव जेसी विशाल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संस्था मण्डल उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किये गये नियम व कर्तव्यों को अक्षरसः पालन करने का सदैव प्रयत्न करेगी। कार्यक्रम में जेसी राकेश जायसवाल, जेसी राजेश अग्रहरि, जेसी हसन अब्बास, जेसी विनय बरौतिया ,जेसी विष्णु सहाय, जेसी श्यामजी, जेसी प्रदीप सेठ, जेसी आशीष चैरसिया, जेसी गणेश साहू, जेसी संजीव जायसवाल, जेसी धीरेन्द्र चतुर्वेदी, जेसी अतुल गुप्ता, जेसी उमेश चंद श्रीवास्तव, जेसी नीरज श्रीवास्ताव, जेसी विकास रस्तोगी, जेसी आलोक सेठ, जेसीरेट यवनिका सिंह, जेसी मेघना रस्तोगी, जेसी ऋचा गुप्ता, जेसी नीरज अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव जेसी विशाल गुप्ता ने किया।

Related

खबरें 6036855453992364825

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item