मुकदमों की पैरवी हार जीत के लिए नही करता है बल्कि उसका कार्य जनता को न्याय दिलाना है एडवोकेट जनरल

जौनपुर। आज पूर्वान्ह एडवोकेट जनरल उ0प्र0 श्री वी सी मिश्रा इलाहाबाद से हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर में पहुंचकर निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस अधीक्षक भारत सिंह, दीवानी बार के अध्यक्ष प्रेमशंकर मिश्र, महामंत्री अवधेश नारायण सिंह, जिला शासकीय अधिवक्तागण सिविल,फौजदारी एवं राजस्व के साथ एक समीक्षा बैठक किया। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता मुकदमों की पैरवी हार जीत के लिए नही करता है बल्कि उसका कार्य जनता को न्याय दिलाना है। जनता को सरल,सुलभ एवं शीघ्र न्याय दिलाना शासकीय अधिवक्ता का दायित्व है। श्री मिश्र ने कहा कि न्यायालयों द्वारा न्याय नही निर्णय दिये जाते है। उन्होंने बताया कि पहले ग्रामींण क्षेत्रों में पंच परमेश्वर द्वारा न्याय किया जाता था क्योंकि उस व्यक्ति के बारे में भली प्रकार से जानते थे।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आई0यू0ई0 ओ0 एवं शासकीय अधिवक्ताओं से अपील किया कि दोषी व्यक्ति को सजा दिलाने में सहयोग करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राधेश्याम, अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव, ओ0पी0पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वजीत शाही, मायाराम वर्मा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी एस0पी0सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह,पूर्व कलेक्टेªट बार अध्यक्ष यतीन्द्रनाथ त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी भवन सभागार में इलेक्ट्रों होम्योपैथिक चिकित्सकों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्तिलित हुए।उन्होंने कहा कि एक ऐसे चिकित्सकीय पद्धति की आवश्यकता है कि जिसमें सभी रोगों का इलाज सस्ते और आसानी से हो सके।इलेक्ट्रोपैथिक चिकित्सकों का उ0प्र0 सरकार द्वारा जब तक पंजीकरण नही किया जा रहा है तब तक स्वास्थ्य विभाग के नियम कानून के दायरे में रहकर रोगियों की सेवा करें। कार्यक्रम के संयोजक डा0 आर0पी0यादव द्वारा स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के बाद दीवानी बार में दीवानी अधिवक्ता संघ द्वारा माल्यार्पणकर जोरदार स्वागत किया गया।

Related

खबरें 5471453648387802080

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item