लूट में असफल बदमाश ने छात्र को मारा चाकू
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_2249.html
मिली जानकारी के अनुसार विशाल कनौजिया नामक युवक अपने ममेरे भाई सोनू के साथ कुटीर इन्टर चक्के से प्रवेश पत्र लेकर वापस हरीपुर गांव लौट रहा था रास्ते में खुटहना - रामपुर गांव के बीच मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाश उसका मोबाईल छीनने का प्रयास करने लगे जब उसने विरोध करना शुरू किया तो एक बदमाश उसे चाकू मारकर भाग निकले।
