सड़क हादसे में गई दो लोगो की जान
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_1164.html
जौनपुर: जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन छात्रों समेत चार लोग घायल हो गए। जिनमें एक की हालत नाजुक है। जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर सिकरारा क्षेत्र के जमुआ तिराहे पर रोडवेज बस के धक्के से मोटर साइकिल सवार स्नातक के छात्र प्रमोद कुमार की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा डब्बू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों प्रतापगंज डिग्री कालेज में पढ़ने जा रहे थे। इसी क्रम में मुंगराबादशाहपुर नगर के प्रतापगढ़ रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हीरावती देवी (50) निवासी सरायकाशी की मौत हो गई। वहीं सटवां मोड़ पर सड़क हादसे में छात्र अभिषेक तिवारी (18) पुत्र सुशील तिवारी घायल हो गया। वह साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रहा था। एक अन्य घटना में सरपतहां क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप पिकप के धक्के से छात्र राजू (8) पुत्र बुधिराम बिंद घायल हो गया। इसी क्रम में गोबरहा गांव में मोटर साइकिल के धक्के से चंद्र शेखर निवासी फूलपुर आजमगढ़ घायल हो गए।
