सम्मेलन में अधिकारियों ने दिया आश्वासन
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_2426.html
जौनपुर : ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी संघ का सम्मेलन बुधवार को कांशीराम सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुहास एलवाई तथा विशिष्ट अतिथि सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, डीपीआरओ एके सिंह, डीडीओ टीपी मिश्र रहे। अधिकारियों ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
प्रांतीय महामंत्री बाल्मीकी ने कहा कि संगठन की बदौलत ही हम अपनी समस्याओं का निराकरण करा पा रहे है। इसे और मजबूत करने की जरूरत है। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राकेश चौधरी, प्रांतीय लेखराज लोघ राजपूत ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को प्रधानों के चंगुल से मुक्त करने की प्रक्रिया शासन स्तर से चल रही है। जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने अपना एजेंडा प्रस्तुत कर अपनी कार्यकारिणी भंग कर दिया। अध्यक्षीय संबोधन में प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।
इस दौरान सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, पारसनाथ यादव, राजबली यादव, प्रदीप कुमार सिंह, तनवीर अब्बास, अजय सिंह, राकेश श्रीवास्तव, सीबी सिंह, अशोक यादव, राम आसरे मौर्य आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री शिव कुमार यादव ने किया।

