छात्रवृत्ति के लिए किया चक्काजाम

जौनपुर : सैनिक गिरजा शंकर महाविद्यालय केराकत  के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कालेज के सामने जौनपुर-गाजीपुर मार्ग जाम कर दिया। पांच दिन पहले बैंक खाते से निकाले गए गलत तरीके से प्रति छात्र पांच हजार रुपये की छात्रवृत्ति के मामले का समाधान न करने का महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया। छात्रों का कहना था कि अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रों के खाते में आठ हजार छह सौ रुपये के हिसाब से शासन से धन आया था। बैंक जाने पर पता चला कि कालेज के प्रबंधक ने पांच हजार रुपये के हिसाब से सभी के खाते से धन निकाल लिया है। जिसे लेकर कोतवाली पर कालेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। सभी स्थानों पर छात्रों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया, किंतु पांच दिन बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस बल के साथ नायब तहसीलदार महेंद्र यादव, प्राचार्य डा.बाल मुकुंद पांडेय पहुंच गए। एक सप्ताह के अंदर मामले का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया, किंतु आक्रोशित छात्र कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में लिखित आश्वासन के बाद शांत हुए। प्रदर्शन करने वालों में बृजेश, वीरु राम, सत्य प्रकाश, अरविंद. नीतू, सविता, अजरा, धर्मेद्र, तमन्ना, शकीला आदि शामिल थे।

Related

खबरें 7159643079958966202

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item