विकास के समर्थको ने किया बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_4760.html
प्रतापगढ़ के फूफियामऊ चौराहे पर लोगों ने जमकर उपद्रव किया। नाराज लोगों ने पुलिस के जवानों पर भी पथराव किया। इसपर पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठिया भांजी और लोगों पर पत्थर भी चलाए। लोगों का उपद्रव बढ़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। पुलिस प्रशासन से गुस्साए लोगों ने रोडवेज बस को आग के हवाले कर दिया और कई वाहनों में भी तोड़-फोड़ की।
दरअसल, प्रतापगढ़ के फूफियामऊ का रहने वाला विकास सिंह उर्फ़ कल्लू सिंह कुछ दिनों से लापता था। इसकी लाश रविवार की शाम कल जौनपुर जिले के बदलापुर के पास मिली थी। इसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर आज सुबह उसके परिजनों को उसकी लाश सौंप दी। कल्लू की लाश देखते ही परिजनों और गांव वालों ने एनएच-96 पर उसके लाश को रखकर जाम लगा दिया।
जाम ख़त्म करवाने के लिए पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोग पुलिस वालों से ही भीड़ गए। परिजनों ने लाश हटाने के एवज में मुवाबजे की मांग कर रहे थे। मृतक कल्लू के परिजनों के अड़ियल रुख को देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग किया तो लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
इसके जबाब में पुलिस ने भी जमकर पथराव करने के साथ आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान लोगों ने रेल भी रोके। करीब एक घंटे बाद जाकर पुलिस इस मामले को शांत कर पाई हैऔर कल्लू के लाश को इलाहाबाद अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया है।

