ग्राम रोजगार सेवकों ने किया बूट पालिश
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_290.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ द्वारा मानदेय के भुगतान को लेकर बीते 20 फरवरी से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा जहां ‘मानदेय का भुगतान करो, ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करो सहित अन्य नारों से माहौल गुंजायमान किया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी अखिल गुप्ता ने जिला प्रशासन सहित उत्तर प्रदेश शासन को चेतावनी दिया कि अंतिम दम तक हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे। मालूम हो कि रोजगार सेवकों को 18 माह से मानदेय नहीं दिया गया है जिसके चलते गम्भीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है। इसी के विरोध में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के आज 5वें दिन सेवकों ने स्थानीय कलेक्टेªट परिसर में आने वाले लोगों का बूट पालिश करके प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रेहाना खातून, सुभाष चन्द्र, रतन लाल, लाल बहादुर मौर्य, सियाराम यादव, संजय यादव, अखिलेश सोनकर, सूरज लाल, मंजूलता, विद्या, रामचन्दर, हरिश्चन्द्र, इन्द्रसेन, राजकुमार, राजेश सहित तमाम पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे। प्रदर्शन का संचालन अंगद कुमार ने किया।
