मतदाता जागरूकता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिये हुई प्रतियोगिता

 जौनपुर। मतदाता जागरूकता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिये लायंस क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां संस्थाध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु खेल के माध्यम से यह आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लायंस क्लब सूरज, गोमती, लायंस क्लब मेन सहित लियो क्लब ने हिस्सा लिया जहां सभी ने मैच खेलकर मतदाताओं को जागरूक करते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। फाइनल मैच में मेन ने 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाया जिसके जवाब में लियो ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 93 रन ही बना सकी। इसके बाद डा. अजीत कपूर को मैन आफ द सीरिज व अमित पाण्डेय को मैन आफ द मैच से सम्मानित किया गया। पूर्व के लीग मैच में सूरज के 83 रन के जवाब में लियो ने 3 गेंद शेष रहते 84 रन बनाकर मैच जीता था। दूसरे लीग में मेन के 105 रन के जवाब में गोमती ने 6 विकेट पर 81 रन ही बना सकी। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मण्डल कैबिनेट सचिव सुरेश आहूजा एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन रहे। इस दौरान श्री आहूजा ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को आगामी 2 मार्च को सोनभद्र के रेनूकूट में डिस्ट्रिक गर्वनर डा. अशोक सिंह द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। अन्त में सूरज के अध्यक्ष डा. रंजीत श्रीवास्तव, गोमती के अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं लियो कार्यकारिणी अध्यक्ष राज केशरी ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा. आरपी रस्तोगी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र खत्री, कमेंटेटर सुरेन्द्र मोहन वर्मा, संजय श्रीवास्तव, सै. मो. मुस्तफा, मनीष गुप्ता, जोगेश्वर केसरवानी, राकेश सोंथालिया, संतोष साहू, महेन्द्र नाथ सेठ सहित अन्य मौजूद रहे।

Related

खबरें 986613039771580789

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item