बीमा संग्रह एवं सहायता केन्द्र के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_3115.html
जौनपुर। नगर के फैजबाग (उमरपुर) मंे खुले बीमा संग्रह एवं सहायता केन्द्र के कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को एलआईसी के वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक जेएस टोलिया ने फीता काटकर किया जहां उपस्थित लोगों के बीच उन्होंने कहा कि जनपद में पहले ब्रांच का उद्घाटन करते हुये अत्यन्त खुशी हो रही है। इसके लिये शाखा कार्यालय जौनपुर-1 के वरिष्ठ विकास अधिकारी एनबी सिंह बधाई के पात्र हैं। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि प्रबंधक जीपी सिंह ने कहा कि मुझे जौनपुर के शाखा-1 से अत्यधिक आशा रहती है और यह हमेशा आशाओं के अनुरूप परिणाम भी देता है। विकास अधिकारी श्री सिंह ने अपने नाम के अनुरूप ही बहादुरी का कार्य किया है। सभी ने वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पीसी शर्मा, शाखा प्रबंधक राजीव गर्ग सहित अन्य अधिकारियों, विकास अधिकारी के साथ एसके सिंह, केके सिंह ने श्री सिंह को बधाई दिया। इस अवसर पर अभिषेक पाण्डेय, जय प्रकाश दूबे, सुरेश तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे। अन्त में एनबी सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
