
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के तत्वाधान में नगर के सिपाह में देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या ‘जरा याद करो कुर्बानी’ नामक कार्यक्रम स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा मुखरित, कवि प्रदीप द्वारा लिखित व सी. रामचन्द्र द्वारा संगीतबद्ध लोकप्रिय गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ के स्वर्ण जयन्ती के पूर्ण होने पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जगदीश सोनकर व विशिष्ट अतिथि नपाप अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात जेसी दीपशिखा चैरसिया ने आस्था पाठ का वाचन किया जिसके बाद संस्थाध्यक्ष जेसी शशांक सिंह रानू ने सभी का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती वन्दना से हुआ जिसके बाद ‘ए मेरे वतन के लोगों’ कार्यक्रम में सभी ने एक साथ स्वर में गाया तथा हाथ में मोमबत्ती जलाकर अवलोकित किया। इसके बाद देशभक्ति से जुड़े गीत, नृत्य, नाटिका, झांकी की प्रस्तुति जनपद के गायक पंकज सिन्हा, कोरियोग्राफर सलमान शेख सहित उनके सहयोगियों द्वारा की गयी। झांकियों में मुख्य रूप से असेम्बली बमकाण्ड, फांसी भगत सिंह, भारत-चीन युद्ध आदि थे। कार्यक्रम का संचालन जेसी रवि मिंगलानी व सुशील वर्मा एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के प्रायोजक जेसी विवेक सेठ मोनू रहे जबकि सभी के प्रति आभार सचिव विशाल गुप्ता ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाजसेवी सूर्य प्रकाश जायसवाल, युवा व्यवसायी विनीत सेठ, विपिन सेठ, श्रवण जायसवाल, राधेरमण जायसवाल, समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, हसन अब्बास, संदीप सेठी, संजय गुप्ता, राकेश जायसवाल, निखिलेश सिंह, मोती लाल यादव, संजीव जायसवाल, मेघना, ऋचा गुप्ता, नीतू, जेसीरेट चेयरपर्सन यवनिका सिंह, रीता वर्मा, विवेक वर्मा सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।