राकेश अध्यक्ष, आरएन त्रिपाठी बने महामंत्री

जौनपुर : जनपद महाविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव रविवार को बयालसी महाविद्यालय जलालपुर में हुआ। जिसमें डा.राकेश सिंह अध्यक्ष व डा.आरएन त्रिपाठी महामंत्री बने। सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ के रीडर डा.राकेश सिंह का सीधा मुकाबला गणेश राय पीजी कालेज डोभी के डा.रमाशंकर सिंह ने बीच हुआ। डा.राकेश सिंह ने 171 मत प्राप्त करके डा.रमाशंकर सिंह को 70 मतों से पराजित किया। अन्य सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। जनपद शिक्षक संघ चुनाव के इतिहास में महामंत्री पद पर हमेशा कोई न कोई प्रत्याशी खड़ा रहता था। 30 साल बाद टीडी कालेज के समाजशास्त्र विभाग के रीडर डा.आरएन त्रिपाठी ने इस पद पर निर्विरोध कब्जा जमाया। इसके पूर्व डा.प्रदीप कुमार सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा.योगेंद्र प्रताप सिंह को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, डा.यादवेंद्र तिवारी को संयुक्त मंत्री, डा.शैलेंद्र कुमार सिंह को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया। सुबह साढ़े नौ बजे से शिक्षकों ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद पर दो आवेदन आने के कारण चुनाव किया गया। इसके बाद तीन बजे तक मतदान व मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर डा.समर बहादुर सिंह, डा.जीपी चौबे, डा.विनय कुमार सिंह, डा.राजीव रतन सिंह, डा.घनश्याम सिंह, डा.हरिश्चंद्र, डा.अनिल प्रताप सिंह, डा.बद्री सिंह, डा.बृजेश कुमार यदुवंशी आदि मौजूद रहे। संचालन डा.गायत्री प्रसाद सिंह व आभार दयाशंकर सिंह ने व्यक्त किया।

Related

खबरें 1953313828671171482

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item