मांग पूरी न होने पर छात्रों का भूख हड़ताल
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_5447.html
जौनपुर : परीक्षा फार्म न भरे जाने से आक्रोशित आजमगढ़ शिब्ली नेशनल कालेज के विधि छात्रों ने रविवार को विश्वविद्यालय के कुलपति आवास पर भूख हड़ताल शुरु कर दिया। इस दौरान भूख हड़ताल पर बैठे छात्र श्रीराम अकेला के स्वास्थ्य कें लिए उसके साथी चिंतित रहे। छात्रों के इस आक्रामक रवैए से विश्वविद्यालय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए है।
विधि छात्रों का कहना है कि सोमवार से एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरु हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन व कालेज प्राचार्य की लापरवाही से शिब्ली नेशनल कालेज आजमगढ़ के छात्रों का परीक्षा फार्म नहीं जमा हो सका है। जिससे काफी छात्र परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। छात्रों ने कहा कि उनकी यह हड़ताल मांग पूरी होने तक जारी रहेगी। सूचना पर विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर डा.प्रदीप कुमार व कालेज प्राचार्य अफसर खान ने छात्रों से भूख हड़ताल समाप्त करने के लिए वार्ता की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी बात को परीक्षा विभाग के सामने रखा जाएगा

