कांग्रेसजनों ने फूंका जयललिता का पुतला
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_3209.html
जौनपुर : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को तमिलनाडु सरकार द्वारा रिहा किए जाने के प्रयास का विरोध करते हुए जिला कांग्रेस ने शनिवार को वहां की मुख्यमंत्री जयललिता की शव यात्रा निकालकर पुतला फूंका।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालजीत चौहान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट तिराहे तक कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री जयललिता की शव यात्रा निकाली। कांग्रेस जनों ने राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को रिहा किए जाने के प्रयास पर आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि उक्त हत्या से पूरा देश जहां मर्माहत है वहीं मात्र वोट की खातिर मुख्यमंत्री दोषियों को रिहा करने की कोशिश में लगी हैं।
शव यात्रा व पुतला दहन के वक्त कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, धर्मेद्र कुमार सिंह, साजिद हमीद, फैसल हसन तबरेज, जय प्रकाश साथी, ज्ञानेश सिंह, भानु प्रताप सिंह, विशाल सिंह हुकुम, लाल प्रकाश पाल, जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।

