मुजफ्फरनगर को कर दिया वीरान : रशादी
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_3606.html
जौनपुर : राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सैफई ग्राम को दुल्हन की तरह सजाया है जबकि मुजफ्फरनगर में दंगा कराके वीरान कर दिया है। ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है। यह बातें उन्होंने गुरुवार को खेतासराय गोरारी नहर के पास आयोजित जनजागरुकता सम्मेलन में कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसको भूल गई। कानून व्यवस्था बद से बदतर स्थिति में है। प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। सड़क, बिजली व पानी जैसी मूलभूत व्यवस्था से कोसों दूर है। केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी कौम के साथ कैसा बर्ताव कर रही है। हिंदू धोबी को आरक्षण व मुस्लिम धोबी को इससे दूर रखा गया है।
उन्होंने कहा कि तीन मार्च को जंतर मंतर पर भूख हड़ताल करेंगे व पीएम हाउस का घेराव करेंगे ताकि संविधान में संशोधन हो सके। कार्यक्रम में इसके पहले मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हस्सान इमरान अहमद, सहाबुद्दीन, आरिफ, अलीमुद्दीन, शाह आलम, मोहम्मद दानिश, मिस्टर बाबा, फैजुअल रहमान आदि मौजूद रहे। संचालन वदूद अहमद ने किया।

