जिलाधिकारी ने ली लोकसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_4276.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव 2014 को सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि संवेदनशील,गैर संवेदनशील पोलिंग बूथों का भ्रमण कर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं मतदाताओं को उपलब्ध कराने के साथ ही 5 मार्च को 18 कालम के प्रारूप पर रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। उन्होंने बलरेबिलिटी मैपिंग क्रिटिकल नान क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन के साथ ही चुनाव के बारे में व्यवहारिक ज्ञान की जानकारी भी दिया। जिले में कुल 3390 बूथ बनाये गये है जिनमें सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे। पुलिस अधीक्षक भारत सिंह ने चुनाव के दौरान पुलिस बल तैनात करने के साथ ही उनके ठहरने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दिया। विधान परिषद शिक्षक/स्नातक चुनाव 23 मार्च को सम्पन्न होगा। जिसकी मतगणना 26 मार्च को वाराणसी में की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राधेश्याम, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी पाण्डेय, नगर मजिस्टेªट रामनरेश पाठक, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, शाहगंज पद्म सिंह, बदलापुर कंुवर पंकज, मछलीशहर शिव सिंह, मडि़याहंू विजय बहादुर सिंह, केराकत सुश्री रिंकी जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अल्का भटनागर, शाहगंज सगीर अहमद, मछलीशहर वृजमोहन, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम आदि उपस्थित रहे।
