वाह रे जौनपुर का कृषि विभाग जिसके पास एक इंच जमीन उसे बाट दिया बीज !

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं अपर जिलाधिकारी राधेश्याम ने उप निदेशक कृषि, एसडीओ सदर कृषि, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय के कार्यालय का आज अपरान्ह आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें उप निदेशक कृषि कार्यालय में कर्मचारियों के कार्य का विभाजन आदेश नही बना है जिससे सभी कर्मचारी सरकारी कार्य न कर गप मारते रहे। उप निदेशक कृषि तथा उनके कार्यालय के सभी कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन राका गया है। किसानों के उपकरण अनुदान सूची दिसम्बर 2013 से लिपिक के पास पत्रावली में रखी गयी है। एसडीओ सदर कृषि कमलेश कुमार सिंह कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय के लिपिक साहिद हुसेन ने बताया कि मडि़याहूं गये हुए हैं जिलाधिकारी द्वारा 1 बजें किसान बनकर मोबाइल पर पूछने पर अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी घर पर आराम कर रहे है एक घण्टे बाद कार्यालय आयेगे। किसानों के उरद के बीज वितरण की सूची वर्ष 2013-14 के तहसील मडि़याहूं विकाखण्ड रामपुर क्रमांक 5 पर अंकित पतिराज, क्रमांक 17 पर अंकित शिवाकान्त के मोबाइल पर बात करने पर पता चला कि ये किसान नही हैं नम्बर भी सूची में गलत अंकित है।  इसी प्रकार क्रमांक 24,27,35,41 पर अंकित मोबाइल नं0 प्रयोग में नही है। इस सम्बन्ध में एस0डी0ओ0 कृषि मडि़याहूं से स्पष्टीकरण मांगा गया। यह सूची 30 जुलाई 2013 की है। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय अशोक कुमार मौर्य कार्यालय के लिपिक द्वारा बताया गया कि ये बनारस में रहते है इनका भी स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही वेतन रोकने का आदेश दिया। 

Related

खबरें 8843770440873394085

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item