
जौनपुर। नगर के उर्दू बाजार स्थित एएम सनबीन स्कूल के कक्षा 10 व 12 के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक डा. अनुराग मिश्रा ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रवण जायसवाल सलाहकार सदस्य वाणिज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करे हुये कहा कि छात्रों का भारत निर्माण में अपने योगदान के लिये तैयार रहना चाहिये। इसी क्रम में डा. मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में छात्र समुदाय भ्रष्टाचार की अमूल्य योगदान है। एमपी मिश्रा ने कहा कि जीवन के हर पल में कुछ सीखना चाहिये। कोई भी पूर्ण नहीं है। अतः शिखा की प्राप्ति सतत् प्रक्रिया है जो अनवरत चलती रहती है। समारोह का संचालन बृजेश कुमार ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रबंधक तहसीन अब्बास सोनी व आभार प्रधानाचार्य सीमा फरोग ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर अरविन्द कुमार, अजित विश्वकर्मा, किरन जायसवाल, शमा परवीन, गीता यादव, जूही शर्मा, शाहिन अंसारी, सीमा अंसारी, नाजिया सिद्दीकी, ओम प्रकाश रावत, शबी अब्बास, अली एरान, तालिब रजा, मो. मुस्लिम हीरा, असलम नकवी, सभासद कृष्ण कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।