विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर में दी गयी जानकारी

जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मडि़याहूं तहसील क्षेत्र के मातिवर सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में विधिक साक्षरता साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन जिसकी अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष प्राधिकरण राकेश कुमार ने किया। शिविर का शुभारम्भ विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट अशोक सिंह यादव ने कहा कि आज जनपद उच्च एवं उच्चतम न्यायालयों में करोड़ों मुकदमों का अम्बार लगा हुआ है। सिविल जज/सचिव प्राधिकरण ने कहा कि आवश्यक मुकदमों से बचना एवं विधिक रूप से साक्षर होना आवश्यक है तथा उन्होंने दीवानी वादों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सुलह-समझौता केन्द्र के पीठासीन अधिकारी डा. दिलीप सिंह ने सुलह-समझौता, मध्यस्थता केन्द्र, रिटेनर्स, लोक अदालतों, पारिवारिक वादों, पीएलवी के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान राजस्व अधिनियमों सहित दहेज प्रथा, एफआईआर प्रक्रिया, मोटर वाहन अधिनियम, चेक बाउंस, विद्युत अधिनियम, उत्तराधिकार सहित अन्य वादों पर विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विजय बहादुर सिह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, शिक्षक, वादकारी आदि उपस्थित रहे जहां रामजी मौर्य द्वारा कानूनी पुस्तकमाला का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 2784021078357914663

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item