महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जौनपुर। भगवान शिव 100 खरब परम ब्रह्माण्डों, प्रति परम ब्रह्माण्डों, परम कृष्ण विवरों के एकमात्र एवं अंतिम स्वामी तथा देवों के देव परम आदिदेव, कर्ता-धर्ता एवं संहर्ता हैं। वही उभयालिंगी अर्द्धनारीश्वर, पशुपतिनाथ, सती एवं आदिशक्ति के अभिन्न अंग जटाजूट, चन्द्र, त्रिशूल, गंगा एवं पार्वती को धारण करने वाले औघड़दानी, अघोरेश्वर प्रकारान्तर से सभी सभ्यताओं के पूज्य, अल्फा, बीटा, गामा किरणों, प्रोटान, इलेक्ट्रान, न्यूट्रान सहित हर प्रकार की ऊर्जाओं के धारक एवं स्वामी हैं। उक्त बातें महापर्व महाशिवरात्रि के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर बुधवार को नगर के रिजवी खां मोहल्ले में स्थित एक होटल में आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कार्यक्रम अध्यक्ष जूरी जज डा. दिलीप सिंह ने कही। इस अवसर पर महंत अघोरेश्वर, विनय सिंह, वैज्ञानिक डा. दुर्गेश पाठक, डा. सुशील श्रीवास्तव, राजकुमार, सुरेश वर्मा, पराविधिक पद्मा सिंह, प्रो. राहुल सिंह, डा. आरडी सिंह, डा. मोती लाल, अधिवक्ता राम नरायन सिंह, राजीव, कृपाशंकर शुक्ल, अंजू, जूही, डा. एमएल मौर्य, अभियोजन अधिकारी हरिकेश मिश्रा, विपिन मौर्य, वकार हुसैन, ज्ञान कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 4246919750051677728

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item