जीवन के व्यवहारिक पहलुओं की सीख देता है स्काउटः डा. रणजीत सिंह
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_4797.html
जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के गजराज सिंह इण्टर कालेज जमुनियां में सोमवार को स्काउट/गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जहां बतौर मुख्य अतिथि उपयुक्त मुख्य आयुक्त डा. रणजीत सिंह ने कहा कि जीवन के व्यवहारिक पहलुओं को स्काउट/गाइड प्रशिक्षण से जोड़कर अनुशासन का पालन करके राष्ट्र व समाज की सेवा करनी चाहिये। प्रशिक्षक के रूप में राकेश मिश्र, उमाशंकर यादव, राधेश्याम विश्वकर्मा, चन्द्रभान नाग रहे। इस दौरान इण्टर कालेज जमुनिया, खुटहन, ईशापुर, हिन्दी बघैला के कुल 80 छात्र/छात्राओं ने जनचेतना रैली निकालकर समाज को अच्छे संदेशों के प्रति जागरूक किया। विद्यालयों के स्काउट शिक्षक ओम प्रकाश यादव, उमाशंकर यादव, विनय प्रकाश सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य व तहसील आयुक्त रमेश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विकास सिंह, क्षेमेन्द्र सिंह, फुर्सत राम, केशनाथ तिवारी, आदित्य दूबे, संजय यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
