
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के तत्वाधान में नगर के ख्वाजादोस्त में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ जहां प्रशिक्षण के लिये वाराणसी मण्डल की प्रशिक्षक जेसी शालिनी बर्मन उपस्थित रहीं। कार्यशाला में प्रभावी सार्वजनिक बोलने के तरीके पर सिद्धांत व नियम की चर्चा करते हुये जेसी बर्मन ने सत्र के दौरान 7 मूलभूत सिद्धांतों के विषय में बताया। साथ ही कहा कि अपने श्रोताओं की मनःस्थिति को समझना भी बहुत जरूरी तभी अपने बातों से सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं। इसी क्रम में संस्थाध्यक्ष जेसी शशांक सिंह रानू ने कहा कि हमारे बोलने की शैली हमारे व्यक्तित्व का आईना होती है। कार्यक्रम संयोजक जेसी संजीव जायसवाल ने कहा कि हमारा प्रथम परिचय हमारी वाणी ही होती है। अतः वाणी सदैव प्रभावशाली होनी चाहिये। सचिव जेसी विशाल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि प्रभावी व्यक्तित्व के लिये सिखाये गये सभी सिद्धान्तों का अक्षरशः पालन करने की कोशिश करेंगे जिससे व्यक्तित्व विकास के साथ सर्वागीण विकास भी हो। इस दौरानश्शालिनी बर्मन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेसी राधेरमण जायसवाल, प्रदीप सेठ, विष्णु सहाय, विकास रस्तोगी, श्यामजी, कृष्ण कुमार, राकेश जायसवाल, नीरज, आलोक, संजय, धर्मेन्द्र, विनय, मनीष, संदीप सेठी, आशीष चैरसिया, सम्स अब्बास, हसन अब्बास, ऋचा, दीपशिखा, नीतू, मेघना मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन जेसी संजीव जायसवाल ने किया। अन्त में जेसी विशाल गुप्ता ने सभी के आभार जताया।