भारती महिला कालेज में सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_4838.html
जौनपुर। नगर के भारती महिला पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवायोजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन शिवानी गौरव मेमोरियल लाॅ कालेज की प्रभारी प्राचार्या कविता राय द्वारा वीणावादिनी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि रासेयो के विशेष कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं को आत्मनिर्भरता, साहसी व व्यक्तित्व को संवारने में दक्ष बनाया जाता है। इसी क्रम में अध्यक्षता कर रहे डा. जंग बहादुर यादव ने स्वयंसेविकाओं को कार्यक्रम में अपनी सहभागिता कैसे दिया जाय, पर विस्तृत प्रकाश डाला। अन्त में कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रवीन श्रीवास्तव ने रासेयो के सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम की रूप-रेखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा. शिवम्भरी मिश्रा, डा. गंगाधर शुक्ला, शिवनाथ उपाध्याय, कु. शिखा सिंह, अशोक सिंह, मनोज सिंह, रोहन सिंह सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

