आशा संगिनी की नियुक्ति में हुई धांधली : जया दूबे
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_3151.html
जौनपुर। आशा संगिनी की नियुक्ति में हो रही धांधली को लेकर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जया दूबे ने जिलाधिकारी से लिखित रूप से शिकायत किया। पत्रक के अनुसार श्रीमती दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना को संचालित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा संगिनी की नियुक्ति की जा रही है किन्तु वर्ष 2009 से लेकर 2013 तक खुटहन की सम्पूर्ण आशाओं में सर्वोत्तम कार्य करने पर निरन्तर प्रथम स्थान पाने वाली अनीता दूबे के स्थान पर स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात नेत्र सहायक के परिवार की एक महिला को चयनित करने की प्रक्रिया चल रही है जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्ति में की जा रही घपलेबाजी को उजागर कर रहा है। इतना ही नहीं, श्रीमती दूबे का आरोप है कि आशा संगिनी की नियुक्ति हेतु प्रत्येक आशा कार्यकत्रियों से 25 से 30 हजार रूपये तक का सुविधा शुल्क भी लिया जा रहा है। श्रीमती दूबे ने प्रशासन से मांग किया कि इस नियुक्ति को रोकते हुये पारदर्शी नियुक्ति में बाधक बन रहे स्वास्थ्य अधिकारियों व उनके दलालों के खिलाफ कार्यवाही किया जाय।
