नौकरी का झांसा देकर दरिंदे ने पड़ोस की लड़की का किया रेप
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_7592.html
जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के की एक लड़की ने गांव के ही एक युवक पर बहला फूसलाकर बलात्कार करने का अरोप लगायी है। लड़की और उसके परिवार वालो ने स्थानीय थानेदार द्वारा एफआईआर दर्ज ने करने की शिकायत भी एसपी से किया है। फिलहाल पुलिस कप्तान नें इस मामले की रपट दर्ज करने का आदेश दे दिया है।
जौनपुर एसपी कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंची पीडि़त लड़की और उसके पिता ने पुलिस कप्तान के दरबार में अर्जी दिया है कि उसके गांव के एक युवक नें नौकरी दिलानें का झासा देकर दिल्ली ले जाकर उसके साथ रेप किया । जब मैने इस बात शिकायत पुलिस से करने की धमकी दिया तब कही जाकर वह युवक मुझे मेरे गांव के पास छोड़कर भाग गया। धोखा देकर रेप करने का मामला दर्ज कराने गौराबादशाहपुर थाने गया तो वहां मेरी रिर्पोट दर्ज नही की गयी।

