शिक्षा मित्रो को भी टीईटी अनिवार्य किया जाय
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_2197.html
जौनपुर में आज बीटीसी के छात्रो नें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा मि़त्रों को बेगैर टीईटी परीक्षा पास किये शिक्षक बनाये जानें की घोषणा का कड़ा विरोध करते हुए मांग किया कि जिस तरह सें बीटीसी विशिष्ट बीटीसी के अभ्यार्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा देना अनिवार्य है उसी तरह सें शिक्षामित्रों को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनें के बाद ही शिक्षक बनाया जाय। यदि यह भेदभाव बंद नही हुआ तों हम लोग सड़क से लेकर संसद तक आन्दोलन करेगें।

