पूरा अमला मड़ियाहूं में , 68 शिकायतो में से केवल 3 का हुआ निस्तारण

जौनपुर मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मडि़याहूं तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 68 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए मौके पर तीन निस्तारित किये गये शेष 65 प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के लिए सौंपे गये। भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों पर राजस्व एवं पुलिस की टीम थाना दिवस पर मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश दिया।लंवित प्रकरणों की समीक्षा किया जिसमें भूमि संरक्षण अधिकारी परती भूमि विकास जौनपुर संदर्भ 985 दिनांक दि0 20-08-2013 के मामले में अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने ,जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर का संदर्भ सं0 1297 दि0 19-11-2013, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जौनपुर का संदर्भ सं0 104 दि0 05-02-2014 के प्रकरण में चेतावनी दिया कि एक सप्ताह के अंदर निस्तारण न करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी,जिला गन्ना अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0एन0रावत, अपर पुलिस अधीक्षक देहात ओ0पी0पाण्डेय, पी0डी0 सत्येन्द्रनाथ चैधरी, जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र,उप निदेशक कृषि एस0एन0दूबे, उपायुक्त श्रम रोजगार रामबाबू त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 डी0एन0दूबे ,उप जिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

खबरें 4281533307815365136

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item