प्रतापगढ़ के विकास सिंह की जौनपुर में गोली मारकर हत्या !
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_4777.html
जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के पेहतिया पुल के पास एक युवक की गोलीमारकर हत्या कर फेंकी गई लाश बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जाँच पड़ताल किया तो मृतक की पहचान प्रतापगढ़ जिले का निवासी विकास सिंह के रूप में हुई है। जाँच में पता चला कि प्रतापगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र लुटिया गांव निवासी विकास सिंह अपने ड्राइबर अच्छेलाल के साथ रविवार को इलाहबाद जाने के लिए निकले थे। लेकिन कल अच्छेलाल का शव प्रतापगढ़ जिले के कड़ौर गांव के पास पाया गया आज विकास की लाश बदलापुर थाना क्षेत्र में पाई गई है। एसपी भारत सिंह यादव ने बताया कि पूरा मामला प्रतापगढ़ में दर्ज वहाँ की पुलिस मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल कर रही है। तफ्तीश के बाद ही डबल मर्डर केश पर से पर्दा उठ पायेगा।

