कचहरी रेलवे स्टेशन की बहाली को लेकर दिया गया धरना
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_7077.html
जौनपुर। जौनपुर के कचहरी रेलवे स्टेशन की बहाली व एसजेबी पैसेंजर टेªन के ठहराव की मांग को लेकर नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय पाण्डेय के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर समिति द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही रेल मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। इसके पहले कचहरी स्टेशन से जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुये सभी कार्यकर्ता कलेक्टेªट पहुंचे जहां जुलूस सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। इस मौके पर अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि समिति ने कचहरी रेलवे स्टेशन की बहाली के लिये हर दर पर दस्तक दिया है लेकिन जनप्रतिनिधि जनता की इस उचित मांग को अनसुना करते चले आ रहे हैं। यह वे यह भूल गये हैं कि वे जनसेवक हैं, जनता के मालिक नहीं। इसी क्रम में संरक्षक अरूण सिन्हा ने कहा कि जो जनता का काम न करे, उसे वोट देना बंद कर दिया जाय। पार्टी, जाति, धर्म पर वेाट मत दीजिये और जब चुनाव में नेता वोट मांगने आयें तो उससे 5 साल का हिसाब अवश्य मांगना चाहिये। अन्त में वक्ताआंे ने रेलवे ओवरब्रिज का मामला उठाते हुये कहा कि आज किसी भी सांसद को प्रयत्न करते हुये नहीं देखा जा रहा है। धरनासभा की अध्यक्षता कामेश्वर नाथ व संचालन अरूण पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर वशिष्ठ नारायण शुक्ला, दिलीप श्रीवास्तव, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, मीनू पटेल, उमेश तिवारी, भूपेन्द्र सिंह, टीएन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मानिक चन्द्र, रामसिंह, हेमंत श्रीवास्तव, शिवम् श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, मो. यासीन, प्रेम बहादुर पटेल, शिवाजी श्रीवास्तव, चन्द्रबली पटेल, राधा देवी, शांति देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।
