एनआईसी को सूची उपलब्ध कराने का सीडीओ ने दिया निर्देश
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_5078.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 हेतु मतदान कार्मिको का डाटा वेस तैयार किये जाने हेतु प्रारूप में संशोधन करते हुये निर्देश जारी किया गया है कि डाटावेस हार्डकापी सीडी/डीवीडी में एमएस एक्सेल 2003 या 2007 मंे कृतिदेव 10 फान्ट पर विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी की सूची एनआईसी को प्राप्त कराया जाय, ताकि समय से फीडिंग का कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष, महाविद्यालय, इण्टर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सहित समस्त मदरसों को निर्देशित किया गया है कि पूर्व प्रेषित सूची के ही क्रम में संलग्न संशोधित प्रारूप (29 कालम) पर कार्मिकों का डाटावेस हार्डकापी एवं साॅफ्ट कॅापी पर कार्यरत अधिकारीयों व कर्मचारियों की सूची तैयार कराकर 20 फरवरी तक जिला विकास कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सीडी व डीवीडी पर विभाग का नाम अवश्य अंकित करें। सूची प्राप्त न कराने वाले का वेतन आहरित नहीं किया जायेगा।

