किसानों की समस्याओं को लेकर 25 को प्रदर्शन करेगा रालोद

जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक तारापुर कालोनी स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है, क्योंकि गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। प्रदेश की सभी सड़कों की हालत यह है कि पता ही नहीं लगता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। बिजली की हालत भी काफी खस्ता है जबकि बिल में बढ़ोत्तरी कर सरकार आम लोगों के साथ ‘कोढ़ में खाज’ जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है। मुजफ्फरनगर का दंगा साजिश के तहत कराया गया जिसकी सीबीआई जांच कराने की आवश्यकता है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चैधरी व प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान के संयुक्त निर्देश पर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर 25 फरवरी को किसानों की समस्याओं को लेकर चक्काजाम करते हुये प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में प्रवीण सिंह, राजेन्द्र तिवारी, प्रदीप तिवारी, अखिलेश पाल, डा. एसए रिजवी, अजय श्रीवास्तव, सियाराम गुप्ता उपस्थित रहे।

Related

खबरें 6305700556018953992

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item