इश्क के वशीभूत पति ने की पत्नी की हत्या

जौनपुर: इश्क में अंधे पति ने पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया। अभी तक शव तो नहीं बरामद हुआ लेकिन पुलिस के सामने पति के कबूलनामे से बात सामने आ गई। ऐसा ही आरोप मृत महिला के पिता का भी है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। मंगलवार को दिन भर पुलिस गोताखोरों को लेकर कई किलोमीटर सई नदी में खाक छानती रही। बरसठी क्षेत्र के बेलौना गांव निवासी संतराज दुबे की पुत्री सीमा (22) की शादी बदलापुर के बहरा रामपुर निवासी प्रेमचंद दुबे से दो वर्ष पूर्व हुई थी। एक मई को गौना होना था। इसी बीच प्रेमचंद अपने घर आया। उसकी फोन पर सीमा से लगातार बात हो रही थी। 14 फरवरी को प्रेम ने सीमा से मिलने की इच्छा जताई। सीमा ने यह बात सहेली नीमा को बताई। अब तक की छानबीन व आरोपों के आधार पर प्रेमचंद ने 14 की ही रात सीमा की हत्या कर शव को सई नदी में फेंक दिया। सुबह परिवार वाले सीमा को घर पर न पाकर थाने पहुंचे और शक जाहिर करते हुए प्रेम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बरसठी थानाध्यक्ष ने 17 फरवरी को प्रेमचंद को दबोच लिया। कड़ाई से पूछताछ के बाद हत्या की बात कबूल लिया। उसके पास से सीमा का मोबाइल, मांगटीका व हार बरामद कर लिया। इसके बाद उसे लेकर सई नदी के कंधी पुल पर पहुंची। यहां नदी में खोजबीन की गई, फिर सुजानगंज क्षेत्र के धीरदास पुल के आस-पास भी खोजबीन की गई किंतु शव बरामद नहीं हो सका। सीमा के परिवार वालों का कहना है कि प्रेम का किसी और लड़की से प्रेम प्रपंच चल रहा था। इसलिए उसने सीमा को रास्ते से हटा दिया।

Related

खबरें 5716522634007932153

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item