कच्चा चावल खाने से सगे भाई बहन की मौत , दो की हालत नाजुक वाराणसी रेफर

जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के बनगांव पट्टी गांव में सरकारी राशन की दुकान से खरीदकर लाये गए कच्चा चावल खाने से दो मासूम बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई दो की हालत गम्भीर बनी हुई है। मासूम बच्चो की अकाल मौत से पूरे इलाके में मातमी भरा सन्नाटा फ़ैल गया है। जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के बनगांव पट्टी गांव निवासी कुबेर निषाद मनरेगा में मज़दूरी करके बच्चो का पेट पालता है। कुबेर तीन पहले गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से चावल खरीदकर घर लाया था। आज वह काम पर चला गया उसकी पत्नी घर के अन्य कार्यो में व्यस्त हो गई। इसी बीच उसके चार बच्चे राहुल , अमित ,चन्दन और बेटी डाली कच्चा चावल खा लिया। चावल खाते ही सभी बच्चो की हालत बिगने लगी। आनन फानन में सभी को पास के डॉक्टर के पास ले जाया गया। स्थिति ख़राब देख चिकित्सक ने बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ केद्र रेफर कर दिया। तब तक दो बच्चो की इतनी हालत ख़राब हो चुकी थी कि बदलापुर के डॉक्टरो ने इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए। सभी को जौनपुर जिला अस्पताल लाया गया। इस बीच चन्दन और डाली की मौत हो चुकी थी। राहुल और अमित हालत नाजुक बनी हुई है। इन दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बच्चो का इलाज कर रहे डॉक्टरो ने फ़ूड प्वायजनिंग से मौत होने की पुष्टि की है चावल में जहर था या अधिक चावल खाने से मासूम बच्चो की मौत हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल पायेगा। फ़िलहाल इस समय पूरे गांव में मातम का माहौल है। 

Related

खबरें 5632265685306220813

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item