युवको को मिलेगा एक नया रोजगार : अल्का भटनागर
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_3128.html
जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के सामने सीओ सिटी अल्का भटनागर ने प्रतिभा डिजिटल कलर लैब का फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर अल्का भटनागर ने कहा कि अब जौनपुर के लोगो को अच्छी प्रिंट और कलात्मक फोटो के लिए महानगरो में नहीं जाना पड़ेगा। फ्यूजी फिल्म द्वारा निर्मित इस फ्रंटियर मशीन की खाशियत है कि प्रिंट क्वालिटी बढ़िया और कम समय में अपना काम पूरा कर लेती है, जिससे ग्राहकों को इंतज़ार नहीं करना होगा, यह बेहद एडवांस टेक्नालजी की मशीन है वही ग्रामीण इलाको से प्रिंटिंग के लिए जाब लेन वाले युवको को एक नया रोजगार भी मिलेगा | उद्घाटन के दौरान डीजी फ्लिक कंपनी के सेल्स मैनेजर सूरज प्रताप सिंह ने भी फोटो से सम्बंधित साफ्टवेयर की जानकारी दी| इस मौके पर अरुण श्रीवास्तव संतोष श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव , हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तवा , प्रतिभा श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे

