आजमगढ़ उपद्रव में एक की मौत के बाद थानाध्यक्ष निलंबित
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_8148.html
आजमगढ़ के मुहम्मदपुर बाजार में दो पक्षों के बीच उपद्रव, फायरिंग, तोड़फोड़ और आगजनी के दौरान एक जख्मी युवक की देर रात मौत के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। एसपी अनंतदेव ने गंभीरपुर थानाध्यक्ष सिद्दीकी को निलंबित कर दिया। बाजार में तनाव की स्थिति है।
उल्लेखनीय है कि कल उपद्रव के दौरान साठ दुकानों में तोड़फोड़ हुई और एक बाइक फूंकी गई। देर रात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक पक्ष ने रास्ता जाम किया था।
घटनाक्रम के मुताबिक यहां एक पोखरे के किनारे स्थित पीपल के पेड़ के पास काफी दिनों पहले देव प्रतिमा स्थापित थी। वहीं पर रंजीतपट्टी गांव के लोगों ने चबूतरा बनाने का प्रयास किया। इस पर मुहम्मदपुर के लोगों ने आपत्ति जताई कि यह क्षेत्र उनकी गांव सभा में आता है, इसलिए यहां जो भी होगा उसका निर्णय वे ही करेंगे।
इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। फायरिंग के साथ तोड़फोड़ भी शुरू हो गई। इस दौरान उपद्रव हुआ और एक पक्ष की बाइक आग के हवाले कर दी गई। फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर में ले जाया गया। यहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। देर रात उसकी मौत के बाद हालात फिर तनावपूर्ण हो गए हैं।

