हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आगे आया बजरंग दल

जौनपुर। बांग्लादेशी घुसपैठ एवं बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो अत्याचार के संदर्भ में मंगलवार को बजरंग दल के विभाग संयोजक अजय पाण्डेय व जिला संयोजक विनय मौर्य के संयुक्त नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के अनुसार बीते कई वर्षों से बांग्लादेशी घुसपैठिये लगातार देश में प्रवेश कर रहे हैं। यह देश की अर्थव्यवस्था व राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के लये खतरा उत्पन्न हो रहा है। असम से प्रारम्भ में घुसपैठ अब सम्पूर्ण देश में संकट उत्पन्न कर रही है। सभी प्रांतों में लूट, आतंकी घटनाएं, डकैती जैसे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता है। एक ओर जहां बांग्लादेशी घुसपैठिये हमारे लिये संकट खड़ा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार जारी है। हिन्दू मंदिर तोड़े जा रहे हैं एवं महिलाओं पर अत्याचार करते हुये सम्पत्ति लूट कर बांग्लादेश से भगाया जा रहा है। प्रतिनिधिमण्डल ने भारत सरकार से मांग किया कि कूटनीति के माध्यम से बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालकर हिन्दुओं को सुरक्षित किया जाय। वहां की परिस्थिति से विस्थापित हिन्दुओं को शरणार्थी के रूप में उनकी व्यवस्था भारत में हो। हिन्दू शरणार्थी व बांग्लादेशी घुसपैठिये की पहचान सुनिश्चित हो। सर्वोच्च न्यायालय ने बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर देश से निकालने का निर्देश दिया है। वर्ष 1951 के बाद जो घुसपैठिये भारत में आये हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ लिये गये हैं। असम में ही मतदाता के नाम चिंहित किये गये हैं। ऐसे सभी की पहचान कर उन्हें देश से तत्काल बाहर निकाला जाय। प्रतिनिधिमण्डल में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा युवा शक्ति प्रमुख नागेन्द्र सिंह, गोरक्षा प्रमुख मुकेश यादव, धर्म प्रसार प्रमुख प्रभाकर तिवारी, प्रशांत उपाध्याय, मनोज मिश्रा, सुरक्षा प्रमुख अरविन्द विश्वकर्मा, विहिप के जिला मंत्री राकेश श्रीवास्तव, डा. घनश्याम चैहान शामिल रहे।

Related

खबरें 7023469857868464604

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item