डीएम ने विकास भवन का निरीक्षण गंदगी मिलने पर नाजिर सहित एक दर्ज सफाई कर्मियो का रोका वेतन
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_8801.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार को विकास भवन का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने जिला समाज कल्याण, जिला पंचायत राज, विकलांग कल्याण अधिकारी कार्यालय सहित आंगनबाड़ी शिकायत कंट्रोल रूम का जायजा किया। इस दौरान उन्होंने विकास भवन के प्रथम तल स्थित शौचालय से बदबू आने पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को नाजिर के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही विकास भवन के सभी कार्यालयों में सफाई, फाइलों के रख-रखाव, प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश दिया। समाज कल्याण विभाग के चपरासी को विभाग में आने वाले व्यक्तियों को आरो का पानी पिलाने का निर्देश देते हुये पेंशन के खाता नम्बर गलत की जांच कर सम्बन्धित दोषी लिपिक के विरूद्ध जिलाधिकारी ने कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत राज कार्यालय में शपथ पत्र पर शिकायती पत्रों की जांच अधिकारी नामित कराने का कार्य सम्बन्धित पटल सहायक तत्काल कराये इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सफाई कर्मचारियों का वेतन दिसम्बर माह तक देने व लगभग एक दर्जन सफाई कर्मचारियों का वेतन न आहरित करने पर सम्बन्धित पटल सहायक धनंजय का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। जब तक सफाई कर्मचारियों का वेतन वे नहीं आहरित करते, समय से सफाई कर्मचारियों का पेरोल ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा न भेजने पर उनको कारण बताओ नोटिस भी जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सचेत किया कि शासन के निर्देशानुसार 10-12 बजे तक जनता की शिकायतें संवेदनशील होकर निस्तारित करें। औचक निरीक्षण में कोई अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय अवधि में अनुपस्थित पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
