रालोद ने 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

  जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित वाजिदपुर तिराहे पर चक्काजाम कर दिया जहां पहुंचे जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्टेªट को ज्ञापन सौंपा और उनके आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने जाम समाप्त कराया। पत्रक के अनुसार गन्ना किसानों को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार गत वर्ष के गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज सहित कराया जाय। वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान केन एक्ट के अनुसार 14 दिन के अंदर एकमुश्त कराया जाय। गन्ना मिलों द्वारा की जा रही घटतौली पर अंकुश लगाया जाय तथा मिलों को पूरी क्षमता से चलाया जाय। विपरीत मौसम व कुदरत के कहर से हुये आलू किसानों के नुकसान का आकलन कराकर उचित मुआवजा दिया जाय। प्रदेश में वर्तमान सरकार द्वारा चुनाव पूर्व किये गये घोषणा के अनुसार सिंचाई हेतु किसानों को निःशुल्क बिजली दी जाय। पूरे प्रदेश में सिंचाई हेतु किसानों से समान विद्युत मूल्य का निर्धारण करते हुये ताज कोरीडोर व बुंदेलखण्ड के जनपदों के किसानों के साथ न्याय किया जाय। शहरी व ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिये सस्ते दर पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। विद्युत बकाया मूल्य पर लगाये गये सरचार्ज को माफ किया जाय। उत्तर प्रदेश की बिजली कम्पनियों का आडिट कराया जाय। इसके अलावा अन्य प्रमुख मागें हैं। जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में राम आसरे विश्वकर्मा, अखिलेश पाल, अशोक यादव, प्रवीण सिंह, अशोक प्रधान, शिव प्रकाश विश्वकर्मा, सुशीला यादव, अहमद, महावर, मो. राशिद, प्रदीप तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश सरोज, मुन्ना लाल सरोज, मोहम्मद दानिश, नन्द लाल प्रमुख रहे।

Related

खबरें 2219567361311276554

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item