कमलेश सरोज जिला पंचायत सदस्य हुए निर्वाचित
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_8592.html
जौनपुर : बक्शा ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को वोटों की गिनती में कमलेश सरोज जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिलीप कुमार सरोज को 1406 मतों से पराजित किया। सुबह जबर्दस्त गहमा-गहमी के बीच मतगणना शुरू हुई।
मतगणना हाल के बाहर समर्थकों का उत्साह बढ़ता ही गया। शुरू से बढ़त बनाए कमलेश को कुल चार हजार 628 मत मिला। उनके प्रतिद्वंदी दिलीप कुमार तीन हजार 222 मत ही प्राप्त कर सके। इसके अलावा ऊषा देवी एक हजार 84 मत, बेइला देवी एक हजार छह मत, महेंद्र 879, रमेश 449, मनभावती 60 तो रामराज गौतम मात्र 30 मत ही प्राप्त कर सके। मतगणना के पश्चात एआरओ राम अवतार ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। समर्थक जुलूस की शक्ल में हनुमान गढ़ी मंदिर दर्शन कर बक्शा बाजार में भ्रमण कर लोगों का आभार ज्ञापित किया।
मतगणना के दौरान सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सगीर अहमद, एडीओ पंचायत अजय श्रीवास्तव, मो.इलियास, सर्वेश यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव एवं समर्थक प्रधान अरविंद सिंह, सतीश यादव, राज बहादुर यादव, जया यादव, सोनू सिंह, भारत यादव, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।
