बेटी के रेप का बदला लेने के लिए किया था खून !

जौनपुर जिले की क्राइम ब्रांच टीम ने ज्ञानचन्द्र यादव मर्डर केश का खुलासा करते हुए इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि ज्ञानचंद्र ने मेरी नाबालिक बेटी के साथ रेप किया था। इसकी एफआईआर लाइनबाज़ार थाना में दिया था इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुआ तो उसने दूसरी बार मेरी बेटी को अपने हबस का शिकार बनाया जिससे मैं अजीज आकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र बिरोजपुर गांव 23 फरवरी की सुबह इसी गांव के निवासी ज्ञानचद्र यादव शव गेहूं के खेत में पायी गई थी। हत्या की खबर मिलते ही पुरे गांव में सनसनी फ़ैल गई थी। मौके पर एसपी समेत पूरा महकमा पहुँच गया था। इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को ओपन करने का जिम्मा क्राईम ब्रांच को सौपा गया था। करीब एक हफ्ते की कड़ी मेहनत के बाद आज इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार मुख्य आरोपी सतीश मौर्या ने बताया कि ज्ञानचद्र मेरी नाबालिक बेटी के साथ रेप किया था इसकी लिखित तहरीर पुलिस को दिया था लेकिन कोई कार्यवाही ना होने के कारण उसने दूसरी बार मेरी बेटी को हबस का शिकार बनाया तो मैंने उसे जान से ही मारने का प्लान बनाया योजना के तहत उससे दोस्ती करके पहले जमकर शराब पिलाया जब वह पूरी तरह नशे में हो गया तो उसका गला दबाकर मारडाला। पुलिस अधीक्षक भारत सिंह ने बलात्कार की घटना को एक सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि हत्या पुरानी रंजिश के कारण हुई थी

Related

खबरें 3541388725298656947

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item