
जौनपुर। भारतीय स्वाधीनता के महानायक, क्रांतिकारी आंदोलन के क्रांति पुंज, महान क्रांतिकारी एवं योद्धा चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस गुरूवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग संगठनों द्वारा मनाया गया। इस दौरान आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुये उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। आल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक ने नगर पालिका परिषद जौनपुर के प्रांगण में स्थित आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। तत्पश्चात् कामरेड जय प्रकाश सिंह एडवोकेट ने आजाद जी को बर्तानिया हुकूमत में आतंक का पर्याय बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रलय बहादुर यदुवंशी व संचालन जय प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर आजाद हिन्द पार्टी के राजपति यादव, योगी दुर्बल दास, शिक्षक रमेश चन्द्र, फूलचन्द्र, रामकेश यादव, जयहिन्द फाउण्डेशन के डा. अरविन्द प्रजापति, सोमारू प्रजापति, सुधांशू, इन्दल, मनीष, श्रीमती पूर्णिमा सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसी क्रम में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी ने आजाद जी को याद करते हुये उनकी प्रतिमा पर माल्यापण किया। तत्पश्चात् वामपंथी दल, आजाद हिन्द पार्टी सहित अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान लोगों ने देश के लिये किये गये उनके बलिदान एवं वीरतापूर्ण कार्यों को याद किया। इस अवसर पर कामरेड जय प्रकाश, विजय प्रताप सिंह, इं. प्रलय बहादुर, मेंहदी रजा, अशफाक हुसैन, अरूण सिंह, रमेश यादव, सलिल यादव, हरेन्द्र शुक्ला, रामजीत निषाद, फौजदार यादव, माला साहू, प्रीति मिश्रा, कुसुमलता आदि उपस्थित रहे।