
जौनपुर। कोहड़े सुल्तानपुर में संचालित राजेश महाविद्यालय में आयोजित 7 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के 5वें दिन बीएड विभाग के शिक्षक -शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राओं द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गयी। रूट मार्च, नगर भ्रमण, जनजागरूकता रैली, सर्वशिक्षा अभियान, नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, दहेज प्रथा, भ्रष्टाचार, जनसंख्या वृद्धि सहित अन्य विषयों पर लोगों को जागरूक करते हुये रैली महाविद्यालय से निकलकर हरबसपुर, फरीदाबाद, दरबानीपुर, कोहड़े होते हुये महाविद्यालय में पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। स्काउट@गाइड के संचालक अजय चैहान एवं प्रशिक्षक कविता देवी, संजीव आदि रहे। इस अवसर पर डा. शिव प्रसाद प्रजापति, अखिलेश सिंह, मनीष सिंह, राजेश सिंह, सचिन तिवारी, किरन सिंह, मनीष सिंह, सीमांत राय, गिरधर सिंह, अरूण सिंह, कृपाशंकर सिंह, संतोष सिंह, देवेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राघवेन्द्र श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।