दुकान एग्रीमेंट के नाम पर 2 लाख रूपये की हुई ठगी

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पोटरिया गांव निवासी एक व्यक्ति से कुछ जालसाज 2 लाख रूपया ठग लिये। इतना ही नहीं, दुकान एग्रीमेंट के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री भी करवा लिये। पीडि़त ने न्याय की गुहार लगाते हुये कार्यवाही करने की मांग किया है। पीडि़त लुकमान अहमद के अनुसार उसकी अफलेपुर बाजार में दुकान है जिसको किराये पर दिलवाने के नाम पर क्षेत्र के ही मनवल गांव निवासी देवराज यादव ने लुकमान को तैयार किया। इसके बाद मल्हनी निवासी मो. रईस उर्फ पप्पू उर्फ हिटलर को किरायेदार बनाकर बात तय करवाया तथा 2 लाख एडवांस देने की बात करते हुये एग्रीमेंट क्राने की बात भी हुई। दोनों ने अनपढ़ लुकमान को शाहगंज तहसील ले गये जहां दोनों ने मिलकर लुकमान की अफलेपुर बाजार की कीमती जमीन से 3 बिस्वा जमीन यह कहते हुये रजिस्ट्रीकरण किया कि एग्रीमेंट का कागज तैयार है। इस पर हस्ताक्षर कर दें। जब उन्होंने पैसा मांगा तो रईस ने 2 लाख रूपया हाथ पर दिखाते हुये कहा कि पैसा आप कहां रखेंगे, इसलिये देवराज के पास रख देते हैं। अभी किसी बैग में करके आपको दे दिया जायेगा। इसके बाद दोनों ठगों ने उन्हें वहीं बैठाते हुये बोले कि बैग लेकर आ रहे हैं लेकिन शाम तक इंतजार करने के बावजूद वे दोनों वापसनहीं लौटे। दूसरे दिन लुकमान सीधे देवराज के गांव पहुंचा जहां पता चला कि वह पहले भी कई लोगों को इस तरीके से ठग चुका है। आरोप है कि जब देवराज से पैसा मांगा गया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। यह सुनकर वह अवाक रह गया और हताश होकर जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक से लिखित रूप से शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगाया।

Related

खबरें 3764558285128954510

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item