ट्रैक्टर की चपेट से बाइक सवार छात्रा की मौत, चालक गिरफ्तार

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के हरगोविन्द इण्टर कालेज के पास शुक्रवार को टैªक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद वाराणसी के राजा बाजार निवासी नवाब खान की लगभग 18 वर्षीया पुत्री रैनम यहां जफराबाद कस्बा स्थित अपने ननिहाल में रहती थी जो केपी इण्टर कालेज की इण्टरमीडिएट की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार बीती शाम को वह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर में स्थित अपने भाई के ससुराल गयी थी जहां से शुक्रवार को सुबह अपनी भाभी व उसके रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस ननिहाल लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विपरीत दिशा से सीमेण्ट, सरिया आदि लादकर आ रही टैªक्टर के धक्के से गिरी रैनम उसी की चपेट में आ गयी जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद जुटे लोगों ने टैªक्टर चालक को पकड़ लिया जिसे बाद में पहुंची थाना पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मृत छात्रा के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

Related

खबरें 8631976003899793252

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item