प्रदेश सरकार के विरुद्ध वकीलों का प्रदर्शन

जौनपुर : गोरखपुर के वकील की हत्या व मेरठ में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों के विरुद्ध दर्ज राजद्रोह का मुकदमा उप्र सरकार द्वारा वापस लेने के विरोध में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया तथा पूरे दिन न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। शुक्रवार को दीवानी न्यायालय सभागार में प्रेमशंकर मिश्र एडवोकेट की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें गोरखपुर के अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्र की हत्या व मेरठ में पाक जिंदाबाद का नारा लगाने वालों के विरुद्ध दर्ज राजद्रोह का मुकदमा सरकार द्वारा वापस लेने के विरोध में सरकार की जमकर आलोचना की गई। उप्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया कि वकील के हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी हो तथा मेरठ में पाक जिंदाबाद बोलने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हो। इस मौके पर महामंत्री अवधेश सिंह, जगदीश सिंह, इंद्रजीत पाल, जय प्रकाश कामरेड, कृष्ण मोहन यादव, सूबेदार यादव, कमलेंद्र यादव, बेलाल अहमद, सुरेंद्र मिश्र, बृजेश सिंह, अजीत सिंह, मनीष सिंह आदि सैकड़ों अधिवक्ता थे।

Related

खबरें 462588641774680971

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item