
जौनपुर। आज अपरान्ह जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0एन0 रावत ने जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर मृतका रम्मल देवी पत्नी सुरेन्द्र यादव को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया । ज्ञातव्य हो कि दिनांक 04 जनवरी 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत पर श्रीमती रम्मल देवी पत्नी सुरेन्द्र यादव की नसबन्दी के दौरान मृत्यु हो गई थी । मृतका के पति को रोगी कल्याण समिति से रु0 पचास हजार का चेक प्रदान किया गया । नसबन्दी के समय मैके का पता ग्राम एकौनी केराकत था । चेक मृतका के पति सुरेन्द्र यादव ग्राम बरैछा को दिया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान बरैछा सुरेश कुमार ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत सुभाष यादव भी उपस्थित रहे ।