रविवार को भरा जायेगा मतदाता फार्म
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_8786.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने निर्वाचन आयोग के निर्देश क्रम में बताया कि जिन मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नही है वे रविवार को प्रातः 9.00 बजे से जिले के समस्त मतदेय स्थलों पर जाकर अपना मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरकर बी0एल0ओ0 को दे ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके । ताकि मतदाता परिचय प्रत्र तैयार कर दिया जा सके । सभी उपजिलाधिकारी /तहसीलदार बी0एल0ओ0 को फार्म-6 प्राप्त करने हेतु निर्देशित करें । समस्त सेक्टर आफिसर जौनपुर 09 मार्च दिन रविवार को अपने सम्बधित मतदेय स्थलों का भ्रमण कर रिर्पोट उपजिलाधिकारी को उपलव्ध कराये ।