 |
बरसाती यादव |
जौनपुर जिले के कौडि़या गांव में कच्ची दीवार गिरनें से चाचा भतीजे की मौत हो गयी। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर प्रशासनिक अधिकारियों ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों किसान बीमा योजना के तहत मुआवजा दिलानें का एलान किया है।
 |
शिवलाल यादव |
जौनपुर जिलें के कौडि़या गांव के निवासी बरसाती यादव अपने भतीजे शिवालाल यादव के साथ अपनें कच्चे मकान की सफाई कर रहे थें। इसी बीच जर्जर हो चुकी कच्ची दिवार अचाक गिर पड़ी जिसके कारण दोनों मौक पर ही मौत हो गयी। हादसें के बाद घर में जैसें गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। महिलाओं के करूणाक्रदन सें पूरें गांव में कोहराम मच गया है।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओपी पाण्डे एसडीएम सदर पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एसडीएम नें हादसे में मारे गये लोगों किसान बीमा योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलानें का आश्वासन दिया है।