कोतवाल ने कराई प्रेमी युगल की शादी
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_7670.html
प्यार और इकरार करने के बाद प्रेमी द्वारा शादी करने से इन्कार करने से नाराज प्रेमिका पूरे परिवार के साथ जौनपुर नगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई तो कोतवाल ने पुरे मामले को तहकीकात करने के बाद प्रेमी को शादी करने का हुक्म दिया। जिस पर अमल करते हुए आज प्रेमी दूल्हा बनाकर प्रेमिका के घर पहुंचकर निकाह किया।
जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव के निवासी मुश्ताक अहमद ने अपनी बड़ी बेटी की शादी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र रिजवी खां मोहल्ले के रफीक सिद्दीकी के बड़े बेटे के साथ किया था। रफीक का छोटा बेटा सरफराज हमेशा भाई की ससुराल आता जाता रहा इसी बीच वह भाई की साली मैकू निशा से उसका प्रेम हो गया। दोनों प्रेमी युगल काफी आगे तक निकल चुके थे। जब इस बात की जानकारी मौकू निशा के घर वालो को हुई तो वे लोग दोनों की शादी कराने की योजना बना लिए। उधर शादी की बात चली तो प्रेमी और उसके घर वाले शादी करने से साफ इन्कार कर दिए। अपने आप को ठगा महसूस करते हुए प्रेमिका अपने परिवार के साथ शहर कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। शहर कोतवाल चद्र भूषण सिंह दोनों पक्षो की सुलह समझौता कराकर आज दोनों का निकाह करा दिया।
जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव के निवासी मुश्ताक अहमद ने अपनी बड़ी बेटी की शादी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र रिजवी खां मोहल्ले के रफीक सिद्दीकी के बड़े बेटे के साथ किया था। रफीक का छोटा बेटा सरफराज हमेशा भाई की ससुराल आता जाता रहा इसी बीच वह भाई की साली मैकू निशा से उसका प्रेम हो गया। दोनों प्रेमी युगल काफी आगे तक निकल चुके थे। जब इस बात की जानकारी मौकू निशा के घर वालो को हुई तो वे लोग दोनों की शादी कराने की योजना बना लिए। उधर शादी की बात चली तो प्रेमी और उसके घर वाले शादी करने से साफ इन्कार कर दिए। अपने आप को ठगा महसूस करते हुए प्रेमिका अपने परिवार के साथ शहर कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। शहर कोतवाल चद्र भूषण सिंह दोनों पक्षो की सुलह समझौता कराकर आज दोनों का निकाह करा दिया।